1.क्या आप उत्तर प्रदेश से हो ?
2.क्या आप किसान हैं ?
2.क्या आप किसान हैं ?
आप उत्तर प्रदेश से है और आप किसान हो तो यह आर्टिकल [ article ] आप लोगों के लिए है,यहां पर आप लोगों की जानकारी के लिए बता दो इस आर्टिकल में हम लोग सिर्फ और सिर्फ बात करेंगे.
हम बात करने जा रहे हैं,किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उप/उत्तर प्रदेश के लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे ऑनलाइन अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Read also:-
-----------------
आपकी जानकारी के लिए [ jankari ke liye ] बता दें कि किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण up के लिए 30 जून से पहले-पहले करवा करवा लीजिए.
अगर आप इसके बारे में [ bare mein ] जानना चाहता है,तो बने रहे हमारे साथ,अगर आप इस आर्टिकल को skip करते हैं.तो आप नहीं जान पाओगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है.
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उप
1.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू हुई ?
kisan samman nidhi yojana किस बारे में बताने की ज्यादा और लोगों को जरूरत नहीं है,आपकी जानकारी के लिए बता दो 1 दिसंबर 2018 से योजना लागू की गई थी.
अगर आप इस योजना के साथ जुड़े हैं, तो ₹6000 हर साल तीन किस्तों मैं आपको दिया जाएगा और पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
Question:-किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत किस सीजन में की गई थी?
Answer:- जहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का आरंभ रबी सीजन में हुआ था.
बहुत से भाई जो उत्तर प्रदेश में uttar pardesh के आसपास इलाकों में रहते हैं,खासकर वो लोग जो गांव में gaon mein रहते हैं और जो किसानी के साथ जुड़े हैं.
ऐसे में उन लोगों मैं से बहुत से ऐसे हैं जिनको सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी बहुत ही कम है, जहां पर आप लोगों की जानकारी के लिए [ jankari ke liye ] बता दें.
की किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी किसान भाइयों को बहुत कम है जोकि बहुत कम पढ़े लिखे हैं और गांव शहर में भी रहते होंगे.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन दो तरीकों [ two method ] से किया जाता है, वह 2 तरीके कौन-कौन की जानकारी हम लोग बड़े विस्तारपूर्वक के सहित नीचे दे रहे हैं जिसको आप पढ़ सकते हो.
pradhan mantri kisan samman nidhi yojna registration
pradhan mantri kisan samman nidhi yojna के तहत आप दो तरीको से को पंजीकरण कर सकते हैं,इसके लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो.
दूसरा तरीका जो है की यदि उत्तर प्रदेश के भाई बहन किसान आंदोलन दिल्ली में बैठे हैं, तो वह किसान आंदोलन मैं बैठे-बैठे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद अपने मोबाइल से pm kisan samman nidhi yojna online registration uttar pradesh के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
A.माध्यम कॉमन सर्विस सेंटर से किसान सम्मान निधि के लिए अप्लाई कैसे करें ?
यदि आप सीएससी के माध्यम से इस योजना के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी इसकी नीच जानकारी नीचे बड़े विस्तार रूप से दे रहे हैं.
1.आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी.
2.बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी.
3.भूमि के दस्तावेज.
इन सब डाक्यूमेंट्स को लेने के बाद आप सीधे अपने गांव शहर या फिर आसपास के इलाकों में बने सीएससी सेंटर पर जाएं.
2.CSC सेंटर में बैठे अधिकारी से किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बात करें.
3.अधिकारी आप से डॉक्यूमेंट मांगेगा जो जो भी चाहिए होंगे.
4.kisan samman nidhi yojana uttar pradesh online registration के लिए कुछ आपको फीस देनी होगी जो सीएससी सेंटर की फीस होगी.
5. 15:20 मिनट में किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उप के लिए हो जाएगा.
इस तरीके से आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान योजना) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. इस प्रक्रिया को कम से कम एक घंटा लग सकता है कुल मिलाकर कहने के बाद है कि आप एक दिन में ही यह सारा काम निपटा सकते हो.
--------------------------------------------------------------------------
अब next इस scheme के तहत हम दूसरे तरीके के बारे में बात करने वाले हैं, इसमें ऐसा है कि यदि आप अपने गांव gone से बाहर hain.
आप अपने इलाके से बाहर हो, जैसे कि आप किसान आंदोलन दिल्ली आप सभी को पता होगा कि आजकल kisan andolan दिल चल रहा है.
तो ऐसे में अगर आप वहां जाकर बैठे हैं,तो आप वहां पर ही अपने mobile se जा लैपटॉप से इस scheme के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
इसके लिए आपको क्या-क्या करना hain बने रहे हमारे साथ चार पर आपको पूरी जानकारी के साथ बताया जाएगा वह भी भाषा हिंदी में.
kisan samman nidhi yojna online form uttar pradesh
1. अपने मोबाइल में डाले हुए इंटरनेट ब्राउजर जैसे कि गूगल क्रोम को ओपन करें.
2. अब इस वेबसाइट का लिंक डालें https://pmkisan.gov.in/.
3. उसके बाद एंटरप्राइज करें या फिर गो के बटन को दबाएं.
4.किसान सम्मान निधि योजना का पोर्टल आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
5.फार्मर कॉर्नर का बॉक्स बना हुआ दिखाई दे रहा होगा.
6.New Farmer Registration पर क्लिक करो.
7.जहां पर आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर उसके बाद आपने एक कैप्चा भरना है,उसके बाद आप किस स्टेट के बारे में पूछा जाए.
8.यह जानकारी सही-सही भरने के बाद.
9.नीचे search का बटन दिया है उस पर क्लिक करें.
10.सर्च करते हैं आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा Record not found with given details,
11.ओके पर क्लिक करें.
12.उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप गांव में रहते हो या फिर शहर में रहते हो.
13.आप जहां रहते हो उस हिसाब से फॉर्म को फिल करना है.
आप पढ़ रहे हो pm kisan samman nidhi yojana online registration up के बारे में वह भी आती है क्या हिंदी में
14.उसके बाद farmer registration form खुलकर सामने आए.
15.जिसमें आपसे आपके जिले के बारे में | आप कौन से गांव में रहते हैं | आपकी state कौन सी है उसके बारे में पूछा जाए.
16.उसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड नंबर | आपका नाम | लिंग | जाति | के बारे में पूछा जाएगा.
17.उसके बाद आपसे आपके बैंक खाते के बारे में | आईएफएससी कोड.
18.जानकारी सही से भरने पर बाप को एक मैसेज आया जिसमें सफलतापूर्वक लिखा होगा.
19.उसके बाद आपसे आप की जमीन के बारे में पूछा जाएगा.
20.जमीन का आपका हक है,या फिर किसी के साथ सांझी है.
21.इंफॉर्मेशन को भरने के बाद ADD के बटन पर क्लिक करें.
22.उसके बाद Close के बटन पर क्लिक करें.
उसके बाद आपसे कुछ और इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी क्योंकि आपने सही तरीके से दाखिल करनी है.
1.आपका नाम.
2.मोबाइल नंबर.
3.आपके पिताजी का नाम.
जो भी आपने जानकारी दी है वह सही है, नीचे दिए गए i Certifiy that टेक्स्ट करो उसके बाद से फिर बटन को दबाएं.
आपका पीएम किसान निधि योजना ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक भरा गया है अब आगे आपके इस की अच्छी तरीके से जांच होगी. राज्य सरकार द्वारा अप्रूव होने के बाद आपके बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे.
At last
ऊपर हमने आपको बड़े विस्तार रूप से बताया कि कैसे हो आप uttar pradesh kisan samman nidhi yojna online registration कर सकते हो.यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल रहता है,तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते हो
--------------- ****** ----------------
{Our social network links}
1.https://www.facebook.com/vishvtrading
2.https://t.me/businessideaschathindi
3.https://in.pinterest.com/vishvtradingcom
---------------******----------------
0 Comments
Post a Comment