लोग आजकल अलग— अलग घरेलू बिजनेस कर रहे हैं, 

एक वो घरेलू बिजनेस जो की उर्म भर यांनी की लाइफ टाइम तक चलेगा.


दूसरी तरफ कुछ ऐसे व्यापार जो की सीजनल होते ऐ उदाहरण के तौर पर देखा जाए. 


नींबू पानी का बिजनेस | ठंडी लस्सी का वीर रस ऐसे छोटे-छोटे Udyog Ddhanda और भी है.



इसके बिना कुछ ऐसे कुछ घरेलू बिजनेस होते हैं,जो कि सदाबहार होते हैं,

गर्मी हो यां फिर सर्दी उनको कोई फर्क नहीं पड़ता life time तक चलते रहते है.



दूसरी तरफ,इस तरह के जो व्यापार होते हैं उनको करने का yeh लाभ है 

कि आप लगातार उस व्यवसाय से पैसा कमा सकते हो.


किंतू....ऐसा भी नहीं है कि सीजनल व्यापार अच्छे नहीं होते और उनसे पैसा नीं कमा सकते

आप उससे भी बढ़िया पैसे कमा सकते हो.



लेकिन................उस टाइम तक जब तक वो सीजनल बिजनेस चलता है जैसे की छोटे बच्चों के सर्दी के कपड़े का व्यापार आगे सर्दी आने वाला है.


ऐसे में जो लोग सर्दी से जुड़े छोटे-मोटे घरेलू उद्योग करते है और लोगों ने तैयारी शुरू कर दी और सर्दी - सर्दी बहुत अच्छा पैसा कमा जाऐगे. 



आज इस Article में  एक ऐसे ही छोटे से व्यापार के बारे में बताइए पढ़ोगे जो की life time तक चलेगा कहने का मतलब है.

कि तब तक चलेगा जब तक दुनिया रहेगी और इस तरह का जो व्यापार ke product है उनकी डिमांड 24 घंटे बनी रहती है.


चाहे सर्दी हो या फिर गर्मी का सीजन हो या फिर सावन का महीना हो कुल मिलाकर कहने की बात है ....... कि हर time इन प्रोडक्ट की एक इंसान को जरूरत होती है और हर घर में होते हैं.


बने रहे हमारे साथ.......  ही इस आर्टिकल के साथ ....... आगे हम बताने वाले है गांव में चलने वाला उद्योग के बारे में जिसको घर से ही चालू कर सकते हो बहार rent पर शॉप लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.


------------------------------------- 

इस तरह के जो सीजनल बिजनेस होते हैं .......... वह केवल सीजन - सीजन ही चलते हैं बाद में ऑफ हो जाते हैं.


1.काम का नाम :-

बिजली के सामान की दुकान खोलना.




2.सबसे खास बात | advantages of electronic shop


इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान करने की खास बात यह रहेगी. 

1.कम पढ़े लिखे लोगों के लिए बिजली के सामान की दुकान खोलना ठीक रहेगा. 

2.आप कोई सरकारी नौकरी करते हो जाकर प्राइवेट जॉब करते हो और आपको रिटायर कर दिया गया है उसके बाद भी आप दुकान को अपने घर में ही खोल सकते हो. 

3.एक महिला हो गांव में रहती हो | शहर में रहती हो कम पढ़ी लिखी हो तो बिजली के सामान की दुकान खोल सकती हो. 

4.10वीं फेल हो या फिर 12वीं क्लास में फेल हो चुके तो अपने घर में शहर में महल्लें में दुकान को open कर सकते हो. 

5.पार्ट टाइम  दुकान को चला सकते हो. 

6.Stdudent हो तो पार्ट - टाइम इस काम को चालू कर सकते हो.






3.योजना बनाऐ | Electronic shop business plan


जैसे आप बिना मेहनत किए bina क्लास में से पास नहीं हो सकते....... उसी तरह आप चाहे कोई छोटा बिजनेस कर रहे हो.


चाहे कोई गांव में उद्योग कर रहे हो ........ बिना योजना बनाएं आप उस कार्य में कामयाबी हासिल नहीं कर सकते. 


और बात चल रही है ........ बिजली की दुकान कैसे करें इसके लिए सबसे पहले आपको planing बनानी पड़ेगी,जैसे कि:


1.bijli ki dukan खोलने के लिए हमारे पास कितनी जगह है फिर हमें कितनी जगह की जरूरत पड़ेगी. 

2.इस पर कितना खर्चा आएगा.
3.जितना पैसा bijli ki dukan ko शुरू करने के लिए लगेगा क्या उतना पैसा हमारे पास है.
4.बिजली का सामान कहां से मिलेगा ?
5.Labour की जरूरत.
6.बिजली की दुकान के लियां बिजली का कनेक्शन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

इस तरह आपको हर एक चीज की प्लानिंग करनी पड़ेगी .....योजना बनानी पड़ेगी, एक रूपरेखा बनानी पड़ेगी जो electrical shop खोलने के liye चहिऐ. 

तो आप इस तरह की एक योजना बना ले ताकि आगे चलकर आपको किसी किस्म की किसी किस्म की परेशानी का सामना ना करना पड़े.




4.बिजली की दुकान कैसे करे | how to start electrical shop business 


आगे बात करते हैं ........ जो सबसे मेन बात हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर की दूकान जहां पर ध्यान देने वाली बात यह है.

कि इस में आप अपने घर में ही electrical shop खोल सकते हो,हर घर में तीन चार कमरे जरूर होते हैं अभी काम चलाने के लिए एक कमरे में बिजली का सामान रख दीजिए. 

घर में दुकान खोलने इसलिए ठीक है......... कि लोगों को कम पता होता है कि आपने बिजली की नई दुकान की है.

बाद में जब अच्छी चलने लग जाए .........तो आप अपने घर से दुकान को कहीं और शिफ्ट कर सकते हो .........बाजार में गांव में आसपास के इलाकों में.




घर में दुकान के लाभ | advantages of home shop

1.सबसे पहली बात कि आपको नई दुकान खोलने की जरूरत नहीं है. 
2.आपको किराए पर दुकान लेने की जरूरत नहीं है. 
3.शॉप का रेंट देने की कोई टेंशन नहीं. 
4.आपका काफी ज्यादा पैसा बच सकता है.





5.कितना आऐगा खर्च नई बिजली के सामान की दुकान खोलने के लिए


अब बात आती हैं,की दुकान खोलने के लिए आपके पास कितना पैसा है या कहने का मतलब इलेक्ट्रॉनिक दुकान को खोलने के लिए कितने पैसे की जरूरत पड़ेगी.


जहां पर महंगाई के हिसाब से अगर देखा जाए,तो आपको दो या तीन लाख चाहिए इस छोटे बिजनेस को start करने के लिए. 


इसके बिना यदि आपके पास इतना पैसा नहीं.......इलेक्ट्रॉनिक दुकान को खोलने के लिए तो सरकार की तरफ से बहुत सारी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.



जिनमें से एक Scheme के बारे आपको बताएंगे जिसका नाम है मुद्रा लोन योजना इस योजना के जरिऐ आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से लोन ले सकते ऐ.


लोन लेने के लिए जो कागजी कार्रवाई होती है वह पूरी करनी होगी जो कि बड़ी आसान है और बाद में आपको लोन भी मिल जाएगा.


जहां नीचे आपको बताया गया है कि कैसे हम अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए  mudra  लोन ले सकते ऐ.




6.बिजली के सामान की लिस्ट | Bijli ke saman ki list


अब आगे बात करते हैं, Electronic spare parts  को कैसे खरीद सकते हो ? आपके पास है दो रास्ते हैं इनको खरीदने के एक हैं.


ऑफलाइन अगर आप को ऑफलाइन सास्ता मिलता ऐ, तो दिल्ली इनकी बहुत सारी होलसेल मार्केट है वहां से आप purchase कर सकते हो. 



बिजली के सामान की लिस्ट | bijli ke saman ki list | electronic spare parts name list
vishvtrading.com


अब आगे बात करते हैं,दूसरे तरीके की जो कि ऑनलाइन है,अगर आप ऑफलाइन नहीं मंगवाना चाहते तो आप सीधे घर बैठे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हो.


बिजली के सामान का,इसकी दो जानी — मानी वेबसाइट है  Amazon | flipkart, जहां नीचे आपको बिजली के सामान की एक सूची हिंदी में दी गई है,जिसका आप प्रिंटआउट लेकर इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर पार्ट्स का आर्डर दे सकते हैं.


1.सभी प्रकार के बलब.
2.पलंग.
3स्व्चि.
4.सभी प्रकार की तारें फीटिग के लिए.
5.टेपरोल.
6.पेचकश.
7.पेच सभी प्रकार के.
8.हाथेडें छोटे और बढे.
9.दीवार के कांटने वाले बलैट.
10.कील सभी प्रकार के.
11.प्लास सभी प्रकार के.
12.पाईप.

आदि



7.दुकान का प्रचार कैसे करें | dukan ka parchar kaise karen

दुकान का आपको प्रचार करना पडेगा,तां की नई इलेक्ट्रॉनिक दुकान के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चल सकें. इसके ईलावा फी् में घर बैठे हीं shop का प्रचार internet के जरिऐ कर सकते हों,नीचे कुछ पलेटफोर्म की सूची है जिनके जरिऐ यह काम कर सकते हो.

1.Facebook | 2.Youtube | 3.Instagram | 4.Whatsaap




8.विज्ञापन पर खर्चा

अखबार में विज्ञापन देने का खर्च 600 / 1000 रपऐ के आसपास रहेगा,क्योंकि अखबार वाले word के हिसाब से पैसा लेते है. For examples :- 15 रपए single word के  इसके बिना एक तरीका और भी है,गांव में से किसी बंन्दे से यह काम करवाऐ,वो 500 रू लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान का पचार कर देगा.





9.उधार बंद है udhar band hai

Bijli ki dukaan की दुकान के आगे उधार मांग कर हमारा सयम खराब नां करें पोस्टर लगाऐ,जिससे Customers को पता चलता रहेगा की,यहां पर उधार बिजली की फिटिंग का सामान नहीं ले सकते.


हमें नकद ही lena पडेगा तो यहां पर आपकी जानकारी के लिए भी बोल रहे है की किसी के साथ उधार ना करें,आज के time में किसी पर भरोसा करना बडा कठिन हो गया ऐ,तो क्यां पता आपको वो आदमी जिसके साथ आपने उधार किया है,पैसा देगा जा नहीं.




10.नाम बोर्ड

नई दुकान  का नाम  business में तेजी लाने का कार्य करता है,इस लिए बिजली की दुकान का नाम अच्छा और सरल शब्दों में  रखें तां की हर किसी को असानी से याद आ जाऐ.



11.लेबर 

हर कार्य में labour की आवश्यकता होती ऐ, इस Electronic dukaan में भी काम करने वाले आदमीयों की जरूरत होगी। लेकिन आप यह काम परिवार के किसी सदस्य से  वी करवा सकते हो, जरूरी नीं किराऐ पर बंन्दे रखने की.  



7.बहीं खाता

एक bhai khata की जरूरत पडेगी,साधारण शब्दों में कहें की आपको एक copy लगानी होगी,जिस पर रोज की बिक्री का वेरवा देना पडेगा.

ऐसे करने से आपको यह पता लगाने में असानी होगी, की मेरा एक दिन का कितना खर्च हो गया,सेल कितनी हुई और बचत कितनी हुई आदि,बही खाता लेजर बूक को मारकीट से असानी से खरीद सकते हो.



9.कस्टमर को कैसे इम्प्रेस करे ?

अगर आपकी इलेक्ट्रॉनिक दुकान से ग्राहक सामान लेने आता है......... तो बाद में वह वापस चला जाता है तुम्हारा rate तो सबसे ज्यादा है.

कोई दुकानदार को अच्छा नहीं लगेगा तो ऐसे में किसी दुकानदार को अच्छा नहीं लगेगा कि उसका ग्राहक उसकी दुकान से वापिस चला जाऐ.

यहां कुछ आपको टिप्स दे रहे हैं....... जिनके जरिए आप customer को मजबूर कर सकते हैं समान लेने के लिए एक बार जो ग्राहक आपकी बिजली की दुकान पर 

बिजली की फिटिंग का सामान लेने के लिए आ गया .......तो फिर वह समान लेकर ही वापिस जाए खाली हाथ वापस ना जाए.


---------------------------

1.Custormers के shop के अंदर आने के बाद उसके सामने पानी रखें,चाहे वह पानी को पीता है या फिर नहीं. 2.ग्राहक को बैठने के लिए कहें और उससे अच्छे तरीके से बातचीत करें.




10.आयू

अब आगे बात करते हैं .......... कि electronic hardware shop को किस उम्र में खोल सकते हैं? अगर,आपकी उम्र 20 साल या 25 साल 30 साल है.

तो बिना किसी रोक-टोक से इस काम को चालू करें,इसके बिना आपके घर का कोई और सदस्य आपके पापा भी bijli ki dukan कर सकते हैं,अगर वह 40/45 की उम्र के हैं तो.




11.प्रशिक्षण.

देखिए,इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर सामान बेचने की कोई ट्रेनिंग वगैरा तो नहीं और ना ही यह काम इतना मुश्किल है कि आप एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर समान कैसे बेचेंगे उसकी ट्रेनिंग लेने के लिए निकलो.

बस,आपको यह ध्यान रखना है कि Customers किस चीज की डिमांड करता है और वह कितना पैसा खर्च कर सकता है बिजली फिटिंग के सामान को लेने के लिए.

आप ग्राहक को किस तरीके से हैंडल करते हो.......किस तरीके से उसके साथ डील करते हो ...इसके बिना दुकान से कितना प्रॉफिट निकाल रहे हो ......इस इन बांतों का ध्यान रखा जाता है.






13.इलेक्ट्रॉनिक दुकान का नाम 

अब बहुत आती है,कि दुकान का जो हमारी इलेक्ट्रिक हार्डवेयर स्टोर है उसका नाम ऐसे रखें कि हर वह इंसान हर वह ग्राहक जो आपकी दुकान पर सामान लेने के लिए आता है.

वह पढ़कर आपसे पूछे और आपको कहे कि यार तुमने क्या नाम बढ़ा बढ़ियां रखा है,नाम आपको बड़ी सोच समझ कर रखना है.

इसको लेकर हम आगे आर्टिकल में आपको कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप के नामों की एक लिस्ट आपकी भाषा हिंदी में देने वाले हैं .........जिसमें से आप किसी एक नाम को लेकर अपनी इलेक्ट्रॉनिक शॉप का नाम रख सकते हो.





16.लैपटॉप

आज का जो जमाना है .......... वो टेक्नोलॉजी का जमाना है और ऐसे में आपको शायद कोई दुकान ऐसी मिलेगी जिस दुकान के काउंटर पर आपको लैपटॉप या पीसी ना मिले.

अगर,आपके पास पैसे बचते हैं तो Laptop purchase कीजिए ना कि डेस्कटॉप कंप्यूटर क्योंकि पीसी थोड़ा ज्यादा महंगा मिलेगा.

फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं......बाद में आप इसको परचेस कर सकते हो जब आपका शॉप बढ़िया तरीके से चलने लग जाए.



17.कूसीयां 

कस्टमर का आपकी दुकान पर आना - जाना लगा रहेगा,तो ऐसे में उनको बैठने के लिए कम से कम 10 कुर्सियों की जरूरत पड़ेगी.

यहां पर जानकारी के लिए बता दे की कुर्सीयां ज्यादा मंहिगी नहीं लेनी,बात करें इनकी बाजार में 300 से लेकर 500 तक बढ़िया मिल जाती है.





18.पानी वाला रैबर की जरूरत

एक Water Raber जरूर रखें ........ वहां पर हर आता - जाता ग्राहक आप से पानी की मांग कर सकता ऐ,हो सके सीजन के हिसाब से पानी गर्म और ठंडा रखें.

इसके बिना यदि बजट बचता है तो एक छोटी फ्रिज भी रख सकते हो,लेकिन शुरू में इसकी कोई जरूरत नहीं रैबर से काम चला सकते हो.





19.समान को छोडे के लिए रहेडी

जो लोग बड़े मकानों का इलेक्ट्रॉनिक समान लेते हैं,बिजली की फिटिंग करवाने के लिए उनका समान काफी हो जाता है,तो ऐसे में आपको एक रहेड़ी वाले की जरूरत पडेगी जिसको आप रख सकते हो,लेकिन यहां पर एक बात नोट करें की उसको पैसा नहीं देना.





24.दुकान खोलने का समय 

ऐसा नहीं करना कि आज आप 9:00 बजे और कल आप 10:00 बजे हार्डवेयर दुकान को खोल रहे हो,इसके लिए आपको एक पक्का टाईम फिक्स करना पडेगा. 

इसके लिए आप एक दुकान के बाहर बोर्ड लगा सकते हो,यहां पर दूकान खुलने का समय लिख सकते हो,जैसे कि सुबह 8:00 बजे और sunday को दुकान बंद रहेगी.

ठीक है तो ग्राहक  परेशान नहीं होगा,उसको पहले से पता होगा कि दुकान खुलने का समय,क्यां है और वो उसी समय shop  पर समान लेने के लिए घर से निकलेगा. 





25.दुकान बंद करने का समय

ऊपर आपको बताया दुकान {Shop } खोलने का Time और Dukaan को बंद करने का समय क्या रखें यह गा्हक के हिसाब से से तय कर सकते हैं.

अगर Customers ज्यादा आता है,तो उस हिसाब से dukaan ko band करने का time निशचित करें यह नां करें की आज 8 बजे दुकान बंद की ओैर कल 7 बजे दुकान बंद की और चले गए.
 



26.जीएसटी नंबर 

बिजली की दुकान के लिए जीएसटी नंबर की तब जरूरत पडेगी जब आपकी सेल 15,000 लाख से उपर होने लगे,उसके नीचे अगर सेल होती ऐ तो इस हालित में GST NUMBER की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी. 



20.एक दिन की कमाई

बात करें,दिन की कमाई की तो शुरू में आप थोडी सी कम हो सकती ऐ,लेकिन धीरे — धीरे दिन की कामई 5,000 हजार से लेकर 10,000 तक की जा सकती ऐ.





21.महिनें की कमाई

लेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर की दुकान का व्यवसाय शुरू करके महिने का कम से कम 25,000 हज़ार से लेकर 30,000 हज़ार की कमाई की जा सकती ऐ.




अंत में | The End

तो उपर आपको पूरे विस्तार रूप से समझाया,की इलेक्ट्रिकल शॉप कैसे खोले उम्मीद होगी की आपको पता चल गया होगा,तो अगर घर में कोई खाली कमरा पडा ऐ तो उसको आज ही इलेक्ट्रिकल शॉप में सीफिट कर दीजिए और बाद में घर बैठै पैसे कमाऐ.



{FAQ | आपके सवालों के जवाब}


1.Question :- इलेक्ट्रिक हार्डवेयर स्टोर कहां पर खोले ?

Answer:- इलेक्ट्रिक हार्डवेयर स्टोर को गांव। महल्ले । शहर । कस्बें आदि जगा पर खोल सकते हो


2.Question :- बिजली की दुकान कैसे करे ?

Answer:- इलेक्ट्रिक हार्डवेयर स्टोर को गांव। महल्ले । शहर । कस्बें आदि जगा पर खोल सकते हो


3.Question :- बिजली की दुकान खोलने के लिए लोन कैसे प्राप्त करें ?


Answer:- जी हां,आप इसके लिए loan ले सकते हो...भारत सरकार की एक योजना चल रही है,जिस के दुबारा लोन मिल सकता ऐ और इस योजना का नाम मुद्रा योजना है.


4.Question :-बिजली की दुकान खोलने के लिए शुभ मुहूर्त

Answer :- दुकान को खोलने से पहिले उसका शुभ मुहूर्त भी करवाऐ इसके लिए आप अपने ईलके के पंडित यां फिर आप जिस धर्म से जूडे हो उस के हिसाब से दुकान का मुहूर्त करवा सकते हो.


{Our social network links}